Wednesday, December 4, 2024

बकरी चराने गए एक युवती समेत 3 नाबालिग की डूबने से मौत, गावं में पसरा मातम

बकरी चराने गए एक युवती समेत 3 नाबालिग की डूबने से मौत, गावं में पसरा मातम

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी मुन्ना उराव के पुत्र सोनू उरांव(9 वर्ष), जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र अंकज उरांव( 7 वर्ष) और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी का नाम शामिल है. वहीं, एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने बताया कि डैम मे डूबने से दो लड़के और एक लड़की की मौत हुई है. तीनों के शवो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!