झारखंड में लू चलने से बढ़ी बेचैनी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
रांची: राजधानी रांची सहित पूरे सूबे में भीषण गर्मी पड़ने के साथ-साथ लू (Heat wave) चल रही है. वहीं तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में कई इलाकों में दिन का तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. इस गर्मी की वजह से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, समर डिप्रेशन और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और काम के सिलसिले में बाहर घूमने वाले लोग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ये सभी बीमारियां खतरनाक भी साबित हो सकती हैं ऐसे में गर्मी से बचाव करना बहुत जरूरी है.