एक साथ उठी पति-पत्नी का शव,चीत्कारों से माहौल हुआ गमगीन
पुत्र की हालत गंभीर, शोक में सहकर्मी सहित पूरा इलाका
धनबाद
कतरास :-धनबाद सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी राणा दास व उसकी पत्नी का शव शनिवार की शाम सालनपुर उसके आवास पहुचा.परिजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया.मृतक की इकलौती बहन टीना के आंसू थम नहीं रहे थे.चाचा प्रकाश दास व अन्य परिजन सहित आस पड़ोस के लोगो ने निकट के मैदान में दोनों के शव को दफना दिया.मृतक कंपनी में सर्वेयर थे. एबीजी कोलियरी से कुछ दिन पहले ही स्थानांतरण होकर लोदना क्षेत्र में पदस्थापित हुए थे.मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है. एबीजी कोलियरी में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख नमन किया गया.सहकर्मियों ने कहा कि बीसीसीएल ने बहुत ही अच्छे सर्वेयर को खो दिया है.मौके पर चंदन चावड़ा, संजय कुमार, उसमान अंसारी, गजेंद्र कुमार, दीपक सिंह, संतोष कुमार आदि थे.
झरिया विधायक के देवर की फॉर्च्यूनर कार ने दंपति को रौंदा था
बता दे कि कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर की लग्जरी SUV कार फार्च्यूनर ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दंपत्ति का 12 साल का पुत्र भी चपेट में आ गया. सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है.जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.