Sunday, September 22, 2024

एनटीपीसी में अवैध खनन-परिवहन मामले में सेंट्रल टीम ने किया निरीक्षण 

एनटीपीसी में अवैध खनन-परिवहन मामले में सेंट्रल टीम ने किया निरीक्षण 

 

भारत सरकार के निर्देश पर कमिटी ने दिनभर जांच किया

 

हज़ारीबाग़- भारत सरकार ने हज़ारीबाग़ जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना में अवैध खनन और परिवहन के शिकायतों पर मंटू सोनी के लिए पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता नवेन्दु कुमार द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस पर गठित केंद्रीय टीम ने सोमवार को पंकरी बरवाडीह साइट स्थल निरीक्षण किया। । एनटीपीसी त्रिवेणी-सैनिक माईनिंग पर लगातार यह आरोप लगा रहा था कि स्थानीय अधिकारियों को प्रभावित कर नियम शर्तों का उल्लंघन कर अवैध खनन-परिवहन कर रही है। जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित टीम ने साइट विजिट किया । टीम के सामने शिकायत कर्ता मंटू सोनी ने अवैध खनन, सड़क मार्ग से कोयला परिवहन और विस्थापितों के लिए उचित आवास और स्कूलों को तोड़ने का मामला विस्तार से रखा ।

 

*शिकायत कर्ता ने एनटीपीसी की गड़बड़ियों से टीम को कराया अवगत*

 

भारत सरकार के निर्देश के आधार पर जलवायु परिवर्तन मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय के श्री राजीव रंजन ने शिकायत कर्ता मंटू सोनी से एनटीपीसी के गड़बड़ियों की जानकारी लिया और एनटीपीसी के अधिकारियों को साथ लेकर साइट विजिट किया । मंटू सोनी ने बताया कि दुमहानी नाला को बिना केंद्र के आदेश को खनन किया गया है। दुमुहानी नाला को किस रूठ से कहाँ मिलाया गया है इस पर भी सवाल उठाया है। कहा गया कि कथित तौर पर दुमुहानी नाला के नए दिशा में उसकी बहाव की लंबाई-चौड़ाई के साथ उसके संरक्षण और अस्तित्व पर भी सवाल उठाया गया। कंवेयर बेल्ट के साथ सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्ट से हो रहे नुकसान और संभावित खतरे से अवगत कराया गया। इसके अलावे आर एंड आर पॉलिसी तथा विस्थापितों के लिए स्कूल-कॉलेज,अस्पताल नही बनाने और विस्थापित कॉलोनी पर विस्थापितों के नही रहने की भी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!