हाई कोर्ट जस्टिस सह जोनल जज डॉ. एसएन पाठक ने अपने पुरे परिवार के साथ मां भद्रकाली में मत्था टेका
मां भद्रकाली मंदिर पुजारी के द्वारा सभी परिवारों को आशीर्वाद स्वरुप चुनरी भेंट किया गया
पूजा करने से पूर्व जस्टिस डॉ. शिवानंद पाठक को जिला परिषद परिसर में आईआरबी के महिला जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
हाई कोर्ट जस्टिस के आगमन पर जिला प्रशासन पुरी तरह से दिखे मुस्तैद
जिला जज राकेश कुमार सिंह, रजिस्टार सदिश उज्जवल बेक,एसपी राकेश रंजन, डीडीसी, उत्कर्ष कुमार गुप्ता, एसडीएम मुमताज अंसारी ने मां भद्रकाली आगमन पर जोनल जज को बुके देकर किया स्वागत
सिंधु सिंह
इटखोरी: हाई कोर्ट जस्टिस सह खुटी और चतरा जिला जोनल जज डॉ. शिवानंद पाठक ने शनिवार को अपनी पत्नी, पुत्र व बहू के साथ झारखंड राज्य के चतरा जिले के इटखोरी प्रखण्ड अवस्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंच कर क्षेत्र, जिले, राज्य के साथ पूरे राष्ट्र में अमन चैन सुख _शांति के लिए मां भद्रकाली के दर्शन प्राप्त कर पूजा अर्चना की l इसके बाद उन्होंने शनि देव मंदिर, सहस्त्र शिवलिंग, हनुमान मंदिर, कोटेश्वर नाथ मंदिर, के बाद उन्होंने म्यूजियम पहुंचकर वहां रखें अवशेषों का अवलोकन किया l
उसके बाद मन्दिर कार्यालय में एसपी राकेश रंजन, डीडीसी, उत्कर्ष कुमार गुप्ता, एसडीएम मुमताज अंसारी उन्हें मां का प्रतीक चिन्ह भेंट किया l इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित एसडीपीओ अविनाश कुमार, मुख्यलय डीएसपी केदार नाथ राम, स्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, खुशबू रानी, मां भद्रकाली प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह, रतन शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे l