Sunday, September 22, 2024

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न, कई कार्यों को मिली स्वीकृति…

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सोमवार को सम्पन्न बैठक में डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, पथ, पुल,पुलिया आदि निर्माण आदि से संबंधित योजनाओं की स्वीकृति प्रदान किया गया।
प्रबंधकीय समिति की आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए पारा चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति के प्रकाशित विज्ञापन के रोस्टर क्लियरेंस कार्य को जल्दी से पूरा करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बरकट्ठा सीएचसी में बाउंड्री वॉल, पेवर पथ, बेंच आदि निर्माण योजन प्रस्ताव की मंजूरी देते हुए ज़िला परिषद को प्राकल्लन तैयार करने का निर्देश दिया गया। चरही पीएचसी में जर्जर स्टॉफ क्वार्टर को ध्वस्त कर नया स्टॉफ क्वॉर्टर निर्माण की मंजूरी बैठक में दी गई।


शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रत्येक पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र योजना के तहत् पुस्तकालय निर्माण की योजना को मॉडल स्टीमेट के तहत् काम करने की सारी औपचारिकता पूरी करते हुए योजना पर अमल करने का निर्देश दिया गया।
जिला के अपना सरकारी भवन विहीन लगभग 436 आंगनवाडी केन्द्र के निर्माण कार्य को डीएमएफटी मद से निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई। उपायुक्त ने कहा आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए निर्माण होने वाले भवन संबंधित पोषक क्षेत्र में हो यह संबंधित अंचलाधिकारियों के साथ सुनिश्चित कराएं। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के माडलीकरण कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने इचाक प्रखंड के डाडीधाघर पुरनपनिया में 3.2 किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी डीएमएफटी मद से प्रदान किया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने स्वास्थ्य शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आधारभूत संरचना आदि के लिए डीएमएफटी से चयनित योजनाओं को गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल देते हुए विभागिय अधिकारियों को योजनाओं को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा योजनाओं में किसी भी असामाजिक तत्व अथवा किसी व्यक्ति के द्वारा व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की जाती है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही कहा विभागों के अधिकारी अपने विभाग या संस्थान के लिए डीएमएफटी से निर्मित संरचनाओं एवं संसाधनों का सदुपयोग करते हुए लक्षित समूह तक लाभ सुनिश्चित हो इस जिम्मेवारी को इमानदारी से निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!