Sunday, September 22, 2024

चौपारण:- श्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव का मिनट टु मिनट कार्यक्रम….

 

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव के प्रमुख डॉ केशवानंद, उज्जल सखा प्रभु, संजय सिंह, बिनोद सिंह, अभिषेक सिंह ने पूरे समारोह की जानकारी दी…

महामहोत्सव की शुरुआत सुबह आठ बजे होगी सियरकोनी जगरन्नाथ मंदिर से..। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को विभिन्न वाहनों पर सवार कर गाजे बाजे के साथ चैथी मोड में खड़े रथ पर लाया जाएगा। बताया कि लगभग दो सौ बाईक व वाहनों के साथ भगवान को लाया जायेगा। चैथी मोड में रथ पर सुबह नौ बजे पूजा अर्चना आरंभ होगी। यहां विशिष्ट अतिथियों तथा श्रद्धालु भक्तों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पुरी तथा विदेशों से आये भक्त परफार्म करेंगे।
इसके बाद रथ यात्रा ग्यारह बजे आरंभ होगा। साढे चार बजे रथयात्रा संपन्न होगा।

रथ के साथ तीन ट्रेलर पर परफार्म करेंगे भक्त, रथ के पीछे प्रसाद वाहन, एंबुलेंस रहेगा

रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण तीन अलग अलग ट्रेलर वाहन पर सवार होकर परफार्म करने वाले देशी तथा विदेशी भक्त होंगे। रथ के आगे रस्सी खींचने वाले भक्त तथा उससे आगे ये वाहन होंगे। सबसे पहले बैंड ताशा पार्टी, उसके बाद विदेशी भक्तों के साथ एक ट्रेलर जो हरिनाम संकीर्तन करेंगे। दुसरे वाहन पर पुरी,उडीसा के कलाकार परफार्म करेंगे। तीसरे पर स्थानीय मंदिर से जुडे होनहार अमन की टीम होगी। इसके बाद रथ रहेगा….

 

रथ यात्रा सात जगहों पर रुकेगी जिसमें हनुमान मंदिर लोहारपट्टी 11.50 am, काली मंडप 12 .30 pm , ठाकुर बाडी 1 pm, लक्ष्मी मंदिर 2 pm, देवी मंडप चतरा मोड 3pm, दुर्गा मंदिर चतरा रोड3.20 pm, रानीक मोड 3.50 pm के बाद सीधे बिगहा मंदिर तक जायेगा

हर दो सौ मीटर पर पेयजल की व्यवस्था

रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों की सेवा में स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी आगे आ रहे हैं। अभिषेक सिंह ने बताया कि हर दो सौ मीटर पर गरमी की अधिकता के कारण पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसमें कात्यायनी मंदिर कमिटि द्वारा चैथी मोड के समीप, पूर्व मुखिया शौकत खान द्वारा पिलर नंबर 45 के समक्ष, अनिल केशरी द्वारा जगदीश हार्डवेयर के समक्ष, रिशु बर्णवाल द्वारा ब्लाक मोड के समक्ष, ईलु जैन,‌सुरज जैन द्वारा ठाकुर बाडी के समक्ष, पूर्व विधायक मनोज यादव द्वारा पेय पदार्थ ठाकुर बाडी के समक्ष, सन्नी अग्रवाल द्वारा लक्ष्मी मंदिर के समक्ष, दिलीप राणा एवं अन्य द्वारा बस स्टैंड, करनी सेना द्वारा चतरा मोड, रामभरोस सिंह द्वारा चतरा रोड, समाजसेवी द्वारा रानीक मोड और मुखिया संघ द्वारा बिगहा में पेयजल की व्यवस्था होगी।

विहिप के 150, दुर्गा वाहिनी की चालीस सदस्या और चालीस बाउंसर भी देंगे सेवा

आयोजक अभिषेक सिंह, बिनोद सिंह तथा संजय सिंह ने बताया कि पूरे आयोजन में संगठन के दो सौ से अधिक वांलिटयर के साथ,विहिप के 150 सदस्य, दुर्गावाहिनी के चालीस सदस्या तथा रांची से चालीस बाउंसर की व्यवस्था होगी।

प्रशासन ने छः मजिस्ट्रेट नियुक्त किए, पुलिस बल भी तैनात

रथयात्रा को लेकर प्रशासन ने छः मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसमें सियरकोनी में मुकेश कुमार रविदास, चतरा मोड के समीप अभिषेक कुमार, बिगहा मंदिर में पंकज कुमार, चैथी मोड के समीप अफरोज अंसारी, जुलुस के साथ राजेश कुमार, संतोष कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं बडी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

सात पार्किंग स्थल बनाये गये

बडी संख्या में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चतरा रोड के श्रद्धालुओं के लिए शिवकुमार सिंह के होटल के पास, बरही की ओर से आनेवाले लोगों के लिए सिंहलोक होटल और बारा, बसरिया रोड के श्रद्धालुओं के लिए बालाबांध, केंदुआ मोड के समीप, अधिकारियों के लिए ब्लाक मैदान तथा वीआईपी गेस्ट के लिए थाना के सामने पार्किंग बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!