भगवान जगन्नाथ हज़ारों भक्तों के साथ पहुंचे मौसीबाड़ी, मानसून ने किया स्वागत
चिलचिलाती धूप पर आस्था भारी, सांसद, पूर्व विधायक सहित कई नेता रहे शामिल
सांसद जयंत सिन्हा, सुनील सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, जेपी पटेल, पूर्व विधायक मनोज यादव, योगेंद्र सिंह, उदयभान नारायण सिंह ने खींचा रथ
चौपारण : प्रखण्ड में भव्य रथयात्रा महामहोत्सव का आगाज धूमधाम से हुआ । महामहोत्सव की शुरुआत सियरकोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर से किया गया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा माता को भिन्न भिन्न वाहनों पर सवार कर गाजे बाजे के साथ चैथी मोड़ में खड़े रथ पर सवार किया गया। पूजा अर्चना के बाद विशिष्ठ अतिथियो व श्रद्धालु भक्तो के द्वारा पुष्पांजलि करने के बाद पूरी व देश विदेश से आये भक्तो ने मंगल आरती गाया। रथ यात्रा का शुभारंभ से पहले पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, उदयभान सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, हरिश्चद्र सिंह आदि अतिथियो ने नियमसंगत झाड़ू लगाकर रथयात्रा का शुभारम्भ किया। चैथी मोड़ से निकला रथयात्रा, ब्लॉक मोड़, चतरा मोड़ होते हुए बिगहा स्थित गड़काली तक पहुँचा जहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व माता सुभद्र को मौसीबाड़ी में आराम के लिए उतारा गया।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, स्टॉल लगाकर किया सेवा
रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई स्टॉल लगाकर पेयजल व शरबत की व्यावस्था किया गया था। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के सौजन्य से लगभग 6 हजार पैकेट लस्सी का वितरण किया गया। पूर्व मुखिया शौकत खान ने श्रद्धालुओ पर फूलों का किया बौछार व मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया। चौपारण मुखिया संघ, करनी सेना, दबगर टोला संघ सहित कई श्रद्धालुओं ने पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, व शरबत की व्यवस्था की थी।
आकर्षण का केंद्र रहे विदेशी श्रद्धालु, हरिकीर्तन से भक्तो को झुमाया
रथ यात्रा के दौरान भगवान के भक्ति में हरिकीर्तन के लिए विशेष रूप से विदेशी भक्त आये थे। हरे राम हरे कृष्ण के सुंदर प्रस्तुति ने रथ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। इस दौरान विदेशी भक्तो के साथ श्रद्धालु खूब झूमे।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सांसद जंयत सिन्हा, चतरा सांसद सुनील सिंह, मांडू विधायक जेपी पटेल, सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, उदयभान सिंह, केशवानंद महाप्रभु, सुनील साहू, रथयात्रा के सूत्रधार संजय सिंह, अभिषेक सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, शशि शेखर, प्रभात सिंह, रामचन्द्र सिंह, हरिश्चद्र सिंह, राजदेव यादव, जीप सदस्य राकेश रंजन, सहित हज़ारों भक्तों का जनसैलाब था।
इस्कॉन संस्था के द्वारा चौपारण में पहली बार आयोजित हुआ कार्यक्रम
वैसे तो केशरवानी राधा-कृष्ण मंदिर से रथयात्रा तो निकाली जाती थी। परंतु इस्कॉन संस्था के द्वारा सियरकोणी में स्थापित भगवान जगन्नाथ मंदिर के बाद यह पहली बार हुआ जो ऐतिहासिक रहा। श्रद्धालुओं की आस्था चिलचिलाती धूप पर भारी बाद गया। भगवान जगन्नाथ को मौसीबाड़ी पहुंचते ही मानसून ने किया स्वागत और गर्मी से मिली राहत।
चिलचिलाती धूप में लगभग 20 हजार श्रद्धालु जमे रहें
एक ओर जहां गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था वहीं दूसरी ओर रथयात्रा महोत्सव में 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया।
प्रशासन रही चौकन्ना, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ व थाना प्रभारी दिखे तत्पर
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन चौकन्ना रही इस दौरान एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा व थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर सैकड़ो महिला व पुरुष जवानों के साथ तत्पर दिखे। वहीं मेडिकल टीम भी चिकित्सा प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप के नेतृत में सेवा में शामिल रही।
हिन्दू संगठन दिखे सक्रिय, सुरक्षा की जवावदेही बखूबी निभाई
यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गनवेषधारी स्वयंसेवको ने बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व दुर्गावाहिनी के दीदियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी निभाया। साथ ही रांची से आये बाउंसरों ने लोगों को व्यवस्थित रखने में मदद की।