Thursday, November 21, 2024

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड के 28 गांव हुए रोशन आजादी के बाद साहेबगंज के गदाई दियारा पहुंची बिजली

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड के 28 गांव हुए रोशन
आजादी के बाद साहेबगंज के गदाई दियारा पहुंची बिजली

रांची
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आजादी के बाद साहेबगंज स्थित गदाई दियारा में बिजली पहुंच गई। मुख्यमंत्री के निर्देश और झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि. के अथक प्रयास से राजमहल प्रखंड के गदाई दियारा के गदाई पंचायत के कुल 05 गाँव/टोला के लगभग 200 घर, साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत का गोपालपुर दियरा में 13 गाँव/टोला में लगभग 430 घर एवं साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत लालबथानी पचांयत के कारगिल दियारा 8 गाँव/टोला में लगभग 210 घर बिजली से रोशन हुए।

 

गंगा नदी के दूसरी छोर पर स्थित हैं गांव

गदाई दियारा क्षेत्र के सभी प्रखंड गंगा नदी के दूसरे छोर में अवस्थित हैं, जिसे निगम द्वारा लगभग 17 कि०मी० 11केवी लाइन 08 कि०मी० लगभग एल०टी० लाइन एवं 16 ट्रासंफार्मर लगाकर विद्युतीकृत किया गया है, जिससे वहां के निवासियों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है।

कृषि कार्य में मिलेगा सहयोग

गदाई दियारा के लोग पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित हैं। ऐसे के गदाई दियारा में विद्युतिकरण से किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि विद्युतीकरण में सभी कार्य नाव के माध्यम से किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!