सहारा जमाकर्ताओं के लिये अच्छी खबर, जल्द मिल सकती है उनकी राशि, जाने क्या करना है…..
सहकारिता मंत्रालय (सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक का कार्यालय) द्वारा दिनांक 20 जून 2023 को जारी गजट के माध्यम से सोसाइटी के सम्मानित जमाकर्ताओं के भुगतान कराने के लिए जमाकर्ताओं का आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के सन्दर्भ में।
उपरोक्त विषयान्तर्गत अवगत कराना है कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा दिनांक 20 जून 2023 को जारी अधिसूचना के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि सहारा समूह की क्रेडिट समितियों (सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपरपॅज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपॅज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) के सम्मानित जमाकर्ताओं के भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही के लिए स्टॉक होल्डिंग डाक्यूमेन्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा विकसित की जा रही ऑन-लाइन पोर्टल के माध्यम से सम्मानित जमाकर्ताओं के के.वाई.सी. अधिप्रमाणन (e-kyc Authentication) सुविधा का उपयोग कर आधार अभिप्रमाणन (Authentication) कराना होगा।
अतएव पोर्टल के माध्यम से आधार के अभिप्रमाणन के लिये यह आवश्यक है कि सम्मानित जमाकर्ता अपना वहीं मोबाईल नम्बर पोर्टल पर दें, जिसका लिंक उनके आधार कार्ड से हो, यदि सम्मानित जमाकर्ता के पोर्टल पर दिये जाने वाले मोबाईल नम्बर का लिंक उनके आधार से नहीं है तो सम्मानित जमाकर्ता त्वरित रूप से अपने मोबाईल नम्बर का लिंक अपने आधार से करा लें, जिससे कि पोर्टल पर लॉग इन के समय आधार का प्रमाणीकरण हो सके।
उक्त का अवलोकन कर सोसाइटी के सम्मानित जमाकर्ताओं के आधार का लिंक उनके मोबाईल नम्बर से शीघ्रातिशीघ्र कराये जाने हेतु समस्त कार्यकर्ताओं को सूचित कर उक्त प्रक्रिया पूर्ण करा लिया जाय, जिससे कि स्टाक होल्डिंग डाक्यूमेन्ट सर्विसेज द्वारा जब ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जायेगा तब सुविधापूर्वक सम्मानित जमाकर्ताओं के आधार का अभिप्रमाणन (Authentication) हो सके। अतः उक्त को प्राथमिकता में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।