Monday, November 11, 2024

दो दर्जन डीएसपी बने आइपीएस, अधिसूचना जारी

दो दर्जन डीएसपी बने आइपीएस, अधिसूचना जारी

झारखंड के 24 डीएसपी को आइपीएस में प्रोन्नति मिली है। 19 जून को यूपीएससी बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई। प्रमोशन का मामला 2016 के बाद से ही लटका हुआ था। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नत अधिकारियों का कुल पद 45 है। यह प्रोन्नति राज्य सरकार के 2017 में नौ, 2018 में चार, 2019 में पांच और 2020 में छह पद पर दी गई है।
आइपीएस में प्रोन्नत होने वालों में टंडवा के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह (बड़कागांव एसडीपीओ), अरविंद कुमार सिंह (डीएसपी, धनबाद मुख्यालय), पुज्य प्रकाश (एसडीपीओ, हुसैनाबाद), झारखंड की संचार एवं तकनीकी सेवा में एएसपी सरोजनी लकड़ा, एसीबी रांची के एएसपी एमेल्डा एक्का, एसीबी के सीनियर डीएसपी सादिक अनवर रिजवी, डॉ. विमल कुमार (सीनियर डीएसपी, विशेष शाखा, मुख्यमंत्री सुरक्षा) और जैप-10 रांची के सीनियर डीएसपी विकास कुमार पांडेय वे प्रमुख अधिकारी हैं, जिन्हें आईपीएस में प्रन्नोत किया गया है।वहीं जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के सीनियर डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सीनियर डीएसपी विशेष शाखा, झारखंड के दीपक कुमार शर्मा, जैप-7 हजारीबाग के सीनियर डीएसपी राजकुमार मेहता, विशेष शाखा के सीनियर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा और विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन-2 खूंटी के सीनियर डीएसपी अनुदीप सिंह को भी राज्य पुलिस सेवा कैडर से आईपीएस में प्रन्नोत किया गया है।एसीबी रांची के सीनियर डीएसपी सहदेव साव, बालूमाथ एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी अजीत कुमार, लोहरदगा अभियान सीनियर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, सीनियर डीएसपी खलारी रांची अनिमेष नैथानी को भी आइपीएस में प्रनोत किया गया है।इसके अलावा, अजय कुमार-1 (एसडीपीओ, बुंडू, रांची), आरिफ एकराम (सीनियर डीएसपी, कंपोजिट कंट्रोल रूम), मनीष टोप्पो (सीनियर डीएसपी, विशेष शाखा, एसआइबी रांची), कैलाश करमाली (सीनियर डीएसपी, मुख्यालय लातेहार) और पितांबर सिंह खेरवार (सीनियर डीएसपी, एसडीपीओ, निरसा) को भी आइपीएस में प्रन्नोत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!