चौपारण में बड़ा हादसा : रजरप्पा जा रही बस पलटी एक की मौत की दर्जन भर श्रद्धालु घायल
मुंडन के लिये जा रहे थे, बस के ऊपर बैठा युवक दूर जा गिरा जिससे हुई मौत
चौपारण में एक ओर जहां रात्रि में गोलियां चलने की घटना हुई। वहीं प्रखण्ड के ही सिंघरावां पिपरा गांव स्थित जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर राजरप्पा मंदिर जा रही एक बस पलट गई।
बस में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे जिसमें दर्जन अधिक लोगों की घायल होने की खबर है। वहीं एक श्रद्धालु की मौत भी हुई। बताया गया कि बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत धामक पुर गांव से सभी रजरप्पा मंदिर में मुंडन कराने जा रहे थे। इसी बीच चौपारण के जीटी रोड के पिपरा के पास बस डिवाइडर से टकरा कर पलटने से लोग घायल हो गए। बस संख्या बीआर 25 पिए 1455 में सवार 20 वर्षीय एक युवक सिकंदर कुमार (पिता बिनोद यादव) की मौत की सूचना मिल रही है । वहीं तीन लोग गम्भीर है। घटना साढ़े तीन बजे सुबह में घटी है। बताया जाता है कि मृतक युवक बस के ऊपर बैठा था जिससे वह दूर जा गिरा और पत्थरों से उसे गहरी चोटें आई।
घटना में ये लोग हैं घायल
घटना में 14 लोग घायल हैं जिनमें तीन गम्भीर है। घायलों में संजू देवी उम्र 40 वर्ष पति रमेश कुमार जहानाबाद, जीतू कुमार उम्र 10 वर्ष पिता पिंटू कुमार, आयुष कुमार पिता पिंटू कुमार, सिकंदर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता विनोद यादव, यशोमती देवी उम्र 60 वर्ष पति बाबूलाल, शुभम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता बाल्मिकी प्रसाद, वर्षा कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता राजू कुमार, गांगो देवी उम्र 45 वर्ष पति रामप्रवेश प्रसाद, लीला देवी उम्र 45 वर्ष पति संजय प्रसाद, रूबी देवी उम्र 32 वर्ष पति पिंटू कुमार, लालागोप उम्र 60 वर्ष पिता रामसेवक गोप, विंदेश्वर गोप उम्र 65 वर्ष पिता रामस्वरूफ गोप घायल हैं जिसे प्राथमिक इलाज के बाद कुछ को रेफर किया गया है।