Tuesday, December 3, 2024

फरसे से भतीजे ने किया चाचा का गला काटकर  हत्या 

फरसे से भतीजे ने किया चाचा का गला काटकर  हत्या 
धनबाद
गोमो । हरिहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सतकीरा गांव में फरसे से भतीजा ने चाचा की गला काटकर हत्या कर दिया।  जानकारी के अनुसार भतीजा खूबलाल राय  सोना पहाड़ी  पुजा पाठ करने गया था ।वहा  बरगोड़ा गांव के कुछ लोगों के साथ  झगड़ा हो गया।.लौटने पर  गुस्साए भतीजा ने  गांव के लड़के से लडने के लिए जा रहे था, रास्ते में एक अन्य व्यक्ति उससे फरसा ले लिया । गुस्साए भतीजा खूबलाल राय ने उस व्यक्ति से फरसा पुनः छीन लिया कुछ देर बाद चाचा जगदीश राय ने भतीजे की लड़ाई हो जाती है। बीच बचाव के प्रयास में चल ही था कि दोनो में और तनाव बढ़ गया. अचानक भतीजे ने चाचा पर फरसा से वार कर दिया, जिससे चाचा की गला कट गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ा. सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!