Saturday, September 21, 2024

नदी की तेज धार में तीन दोस्त डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान,दो लापता  

नदी की तेज धार में तीन दोस्त डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान,दो लापता

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में पानी के तेज बहाव में तीन युवक के बह जाने का मामला सामने आया है।घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है।बताया जाता है कि बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए। इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर ने बाइक से उतर कर नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया।शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए। किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गया।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं।वंही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है।

 

गूगल मैप से रास्ता भटककर नदी के पास पहुंचे

 

बताया जाता है कि रविवार की रात को हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता व शंकर कुमार मेहता बेंगाबाद से वापस अपने घर की और लौट रहे थे।तीनों बाइक पर सवार थे और गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे।गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ता दिखाया तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। यहां आते ही तीनों को रास्ता नहीं दिखा।ऐसे में सबसे पहले शंकर बाइक से उतर कर नदी की धार को नापने की कोशिश करने लगा और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए।दोनों शंकर को खोजने लगे लेकिन तेज धार ने इन दोनों को बह गए, शंकर नामांक व्यक्ति तैर कर बाहर निकल गया लेकिन मनीष तथा आनंद का कुछ भी पता नहीं चल सका. जानकारी के मुताबिक जब शंकर पानी में गुम हो गया तो मनीष , आनंद और शंकर एक बार एक साथ हुए लेकिन नदी की धारा अचानक तेजी हो गई तीनो बहने लगे। शंकर किसी तैर कर बाहर आ गया,लेकिन वे दोनों पानी में लापता हो गए। शंकर ने अपने दोनों दोस्तों को काफी खोजबीन किया पर कोई पता नहीं चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!