पदमा का मौत का कुंआ को भरा गया, बरही एसडीओ ने आदेश
पदमा -प्रखंड अंतर्गत रोमी सुरुजपुरा पैक्स के समीप मगलवार को जिस कुआ में सूमो विकटा गाड़ी गिरने से छ : लोगो की मौत हो गई थी, वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे उसे आज बरही एस डी ओ के आदेश से भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया। हृदय विदारक घटना की लेकर क्षेत्र के अधिकारी, जनप्रतिनिधि ने दुःख व्यक्त किया और मांग किया गया कि जल्द हीं मौत का कुंआ को भर दिया जायेगा। इसी मांग को अनुमंडल प्रशासन ने कुंआ को भर दिया गया।