तापिन के बंद पड़े खदान में डूबने से एक बच्ची की मौत, एनडीआरएफ के टीमों द्वारा निकाला जाएगा शव
सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के तापिन नॉर्थ स्थित बंद पड़े कोयला खदान में डूबने से 42 नम्बर कॉलोनी निवासी रंजीत चौहान की 9 वर्षीय बेटी संजना कुमारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त खदान में महिला पुरुष स्नान कर रहे थे। खदान में नहाने दौरान गहराई में जाने से पानी में डूब गईं जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद तापिन 42 कॉलोनी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कॉलोनी के लोग चरही पुलिस को जानकारी दिया।
सूचना पाते ही चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोकल गोता खोरों से बच्ची की शव को काफी देर तक खोजबीन कराई लेकिन शव का कोई पता नही चल पाया। अंततः चरही पुलिस द्वारा एनडीआरएफ के टीम को सूचना दिया गया। समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ के टीम घटना स्थल पर नही पहुंच पाया था। सीसीएल कंपनी द्वारा उक्त कोयला खदान में कोयला उत्खनन कर छोड़ दिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त स्थान पर बच्ची की मां समेत कई लोग नहा रहे थे। बच्ची को डूबता देख कुछ लोग बचाने की कोशिश किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है। चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार से पूछे जाने पर बताया कि खदान गहरा होने के कारण लोकल गोताखोरों से शव को नहीं निकाला जा सका है। एनडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है। आने के बाद ही शव की निकालने की प्रक्रिया किया जाएगा।