Sunday, November 24, 2024

मुखिया को एसीबी ने 4 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोचा

मुखिया को एसीबी ने 4 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोचा
राशि निकासी में हस्ताक्षर के मांगे थे पांच हजार रुपये

 

हजारीबाग: एसीबी टीम ने डोभा निर्माण के बाद शेष राशि की निकासी के लिए 5000 रूपये रिश्वत मांग रहे झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की।मुकेश कुमार के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इन्हें मनरेगा योजना के तहत ग्राम-गंगटीयाही में इनके जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है, डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है, जिसमें से इन्हें 1,60,080 रू० का भुगतान मिल चुका है। शेष पैसे की निकासी हेतु मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए जब ये सुमन कुमार, मुखिया से मिले तो उनके द्वारा 5,000रूपये घूस की मांग की गयी। ये घूस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिए थे। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं पंजीकृत किया गया । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में सुमन कुमार मुखिया को 4,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!