टीम इंडिया की विंडीज पर धमाकेदार जीत, अश्विन ने दूसरी पारी में भी बरपाया कहर
भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया और टीम इंडिया की पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित हुई. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (103), यशस्वी जायसवाल (171) ने शतकीय पारियां खेलीं.
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. मेजबान टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बेबस नजर आए और 130 रनों पर ही उसकी इनिंग्स समाप्त हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.