Sunday, September 22, 2024

चतरा पुलिस कि कार्यवाई के विरोध में सड़क पर उतरे दैहर के सैकड़ो ग्रामीण, घण्टो सडक जाम, पूर्व विधायक पहुँचे

चतरा पुलिस कि कार्यवाई के विरोध में सड़क पर उतरे दैहर के सैकड़ो ग्रामीण, घण्टो सडक जाम, पूर्व विधायक पहुँचे

किसी का दरवाजा तोड़ घर मे घुसी पुलिस तो कही महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार, ग्रमीणों का आरोप

चतरा एसपी से पूर्व विधायक ने किया टेलीफनीक वार्ता, छः युवकों को पुलिस ने छोड़ा, जाँच की कही बात

चौपारण
चतरा जिले के इटखोरी प्रखण्ड स्थित परसौनी में बीते दिनों दो समुदायों के बीच खेल मैदान को लेकर आपसी झड़प हो था। दोनो तरफ के आवेदन के आधार पर इटखोरी पुलिस मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू किया। दर्ज मामले में चौपारण प्रखण्ड के दैहर के दर्जनों लोगों को नामजात अभियुक्त बनाया गया है। बीते रात्रि चौपारण पुलिस की सहायता से इटखोरी पुलिस दलबल के साथ दैहर पहुँच नामजात अभियुक्तों का खोजबीन शुरू किया।

अहले सुबह दैहर के सैकड़ो महिला पुरुष सड़क पर उतर कर इटखोरी पुलिस के पुलिसिंग कार्यवाई का विरोध करते हुए बेढना चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने घटना की स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि देर रात्रि इटखोरी पुलिस दैहर पहुँच कर पूरे घर में घुसकर घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दिया। परसौनी घटना में जिसका नाम नही है उसके घर मे भी तोड़फोड़ किया गया। बताया कई बेगुनाह स्कूली छात्र को पकड़ कर इटखोरी थाना ले गई है। मामले को गंभीरता लेते हुए बरही के पूर्व विधायक ने मौके वारदात से चतरा एसपी ने टेलीफोनिक वार्ता करते हुए घटना को निंदनीय बताया।

पूर्व विधायक ने एसपी से तत्काल बेगुनाह लोगों को छोड़ने का आग्रह किया और दैहर में हुए पुलिसिंग कार्यवाई का जाँच पड़ताल करने का मांग किया। पूर्व विधायक ने कहा कि निर्दोष लोगों को फसाया नही जाए। एसपी के अस्वाशन के बाद लगभग चार घन्टे बाद जाम हटाया गया और शनिवार को दैहर के ग्रामीणों के साथ एसपी से वार्ता करने का समय दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि रात में कार्यवाई नही करना चाहिए और कोई दोषी है तो उससे दिन में जाकर जांचपड़ताल करना चाहिए। धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व विधायक को दैहर निवासी राकेश पांडेय, भीम दाँगी घर जाकर पुलिस द्वारा तोड़फोड़ व दुर्व्यहार को जाना। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर बेढना चौक पहुँचे बरही एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजीर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर पहुंचे व स्थिति जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!