Sunday, September 22, 2024

मुहर्रम के जुलूस के दौरान तिरंगा के अपमान में शामिल दो युवक गए जेल, अन्य की पड़ताल जारी

मुहर्रम के जुलूस के दौरान तिरंगा के अपमान में शामिल दो युवक गए जेल, अन्य की पड़ताल जारी

शनिवार 29 जुलाई को मुहर्रम त्योहार के जुलुस में चौपारण बाजार स्थित ताजपुर के पास कुछ लड़को तारा लगा तिरंगा झंडा फहराये जाने का विडियो वायरल किया गया था । वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त विडियो का सत्यापन कर दोषी पर अविलम्ब कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ । उक्त निर्देश के आलोक में मुर्रहम के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम का गठन किया गया। गठित प्राप्त विडियो फुटेज, जुलुश में शामिल स्थानीय व्यक्ति एवं अन्य स्त्रोतों से उक्त कार्य में शामिल दो अभियुक्त क्रमशः 1. मो0 फरहान पिता मो0 मिस्टर आलम 2. मो0 आदिल पिता मो0 मुमताज दोनो सा० ताजपुर थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग का पहचान किया गया । उक्त दोनो व्यक्ति को पुछताछ हेतु थाना लाया गया तथा पुछताछ के क्रम में वे उस घटना में अपना संलिप्ता स्वीकार किया, तत्पश्चात मुहर्रम के दिन फहराये गये चाँद तारा युक्त तिरंगा झंडा को जप्त किया गया। इस संबंध में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन पर चौपारण थाना कांड सं0- 321/23 दिनांक- 31/07/23 धारा- 341/353/295 (A)/153(A)/120 (B) भा0द0वि0 एवं 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 दर्ज कर उक्त कांड में दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है एवं इस अपराध में शामिल अन्य की संलिप्तता के बिन्दु पर जाँच पडताल जा रही है।

गिरफ्तारी-

1. मो0 फरहान पिता मो0 मिस्टर आलम सा0- ताजपुर थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग 2. मो0 आदिल पिता मो0 मुमताज सा0- ताजपुर थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग

छापामारी दल-

1. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!