चतरा: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पूर्व सिविल सर्जन का प्राईवेट अस्पताल समेत दर्जनों घर व दुकान ध्वस्त
चतरा शहर से होकर गुजरने वाले एनएच-22 को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त,
चतरा : जिले में सरकारी भूमि का अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले पर एक बार जिला प्रशासन
का बुलडोजर चला है। डीसी अबू इमरान के निर्देश पर शहर से होकर गुजरने वाले मुख्य सड़क एनएच-22 को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले चलाए जा रहे जिला प्रशासन के पहले दिन के महाअभियान के दौरान जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन सिंह के निजी नर्सिंग होम अपोलो हॉस्पिटल भवन समेत दो दर्जन से अधिक शहर के दुकानों व घरों को तोडा गया।
अभियान का नेतृत्व अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल कर रहे हैं। वहीं एसडीओ मुमताज अंसारी, अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, नगर परिषद पदाधिकारी व सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से गुदरी बाजार तक पहले दिन अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा जारी कर स्वतः अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद बाध्य होकर जिला प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। अभियान को लेकर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान शहर में निरंतर जारी रहेगा। कहा कि सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन शहर वासियों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था वही विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे थे।