आकलन परीक्षा 2023 : झारखंड में पहली बार रिजल्ट निकालने से पहले ही पारा शिक्षक देख सकते हैं अपनी उत्तर पुस्तिका
जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. जैक द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की आकलन परीक्षा का ओएमआर शीट जारी कर दिया है. राज्य में पहली बार रिजल्ट से पहले किसी परीक्षा का ओएमआर शीट जारी किया गया है. परीक्षा में लगभग 40 हजार से अधिक शिक्षक शामिल हुए थे. जैक द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा की स्वच्छता व निष्पक्षता को देखते हुए शामिल सभी परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट जैक के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. जैक द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है.