सब्जी की दुकान पर पहुंचकर जर्मन मंत्री ने किया UPI पेमेंट, डिजिटल इंडिया के मुरीद हुए वोल्कर विसिंग
जर्मन मंत्री भारत के ‘डिजिटल इंडिया’ के मुरीद होते हुए नजर आए। रविवार को जर्मन दूतावास ने भारत के बढ़ते डिजिटल पेमेंट मॉडल की जमकर तारीफ की।
इतनी ही नहीं भारत में जर्मन दूतावास ने भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए इसे देश की सफलता की कहानियों में से एक बताया।
दरअसल, जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग (Volker Wissing) ने भारत में भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल किया और इस अनुभव से वो बहुत रोमांचित हुए।
German Embassy India ने एक्स (ट्विटर ) पर जर्मन मंत्री की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है। UPI हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। लाखों भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं।
बता दें कि जर्मनी के संघीय डिजिटल मंत्री वोल्कर विसिंग सब्जी की एक दुकान पर खरीददारी करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल से पेमेंट करते किया, जिससे वह काफी प्रभावित हुए। पोस्ट में बताया गया कि जर्मन मंत्री ने खुद यूपीआई भुगतान की सरलता का अनुभव किया और वे बेहद रोमांचित हैं।