ब्रिक्स सम्मेन में पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 पूरी दुनिया के लिए बड़ी उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, कि भारत अब उद्योग के लिए रेड कार्पेट बिछा रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है। ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कि भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा और आने वाले वर्षों में दुनिया का विकास इंजन होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। ऐसे में अब पूरी दुनिया की नजर पीएम मोदी के इस दौरे पर हैं।