IND Vs PAK Asia Cup 2023 : कोहली और राहुल के शानदार शतक, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का टारगेट
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान बीच मुकाबला बारिश के चलते आज रिजर्व डे में खेला जा रहा है. मूसलाधार बारिश के चलते 10 सितंबर को भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी थी. जिसमें 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे. आज टीम ने इसी से आगे खेलना शुरू किया. मैच में राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया.
विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए है. राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे इंटरनेशनल का 47वां शतक लगाया.