Saturday, September 21, 2024

अनंतनाग एनकाउंटर में सेना का एक और जवान शहीद, चौथे दिन भी ऑपरेशन जारी

अनंतनाग एनकाउंटर में सेना का एक और जवान शहीद, चौथे दिन भी ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में सेना के एक और जवान के शहीद होने की खबर है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग में जारी एनकाउंटर में एक जवान के शहीद और 2 जवानों के घायल होने की खबर है।

बुधवार को मुठभेड़ शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इसस पहले अनंतनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और DSP हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। आतंकियों की तलाश के लिए शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी सेना का ऑपरेशन जारी है। खबर है कि अनंतनाग में अभी भी 2 से 3 आतंकी, अलग-अलग दो ठिकानों पर छिपे हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना के कुछ बेहतरीन लड़ाकू जवानों, विशेष बलों के लोग, जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड शामिल हैं। उसके अलावा आधुनिक निगरानी उपकरण, जैमर और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी।

इस पूरे मामले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और ADGP कश्मीर विजय कुमार ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी। दोनों अधिकारियों का दावा है कि शुक्रवार तक आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा।

मीडिया चैनल से बात करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था, ‘मैं अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं। अनंतनाग में अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। लेकिन हमारे जवान डटकर लड़ रहे हैं और अपने पोजिशन पर हैं।’

उन्होंने कहा है कि जिस इलाके में आतंकी छिपे हैं वह बहुत ही दुर्गम इलाका है हालांकि उनके बचने का कोई सवाल नहीं है क्योंकि सुरक्षा बल की 10 टुकड़ियों ने उनको घेर लिया है, इसलिए आतंकी फंस गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!