Saturday, September 21, 2024

श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, वाश‍िंंगटन को प्लेइंग 11 में जगह, व‍िराट समेत इन ख‍िलाड़‍ियों की वापसी

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, वाश‍िंंगटन को प्लेइंग 11 में जगह, व‍िराट समेत इन ख‍िलाड़‍ियों की वापसी

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और भारत के बीच टक्कर है. दोनों टीमें दूसरी बार मौजूदा टूर्नामेंट में आमने-सामने हो रही हैं.
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इससे पहले सुपर-चार राउंड में भी दोनों का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 41 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लेगी.

दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में विजय हासिल हुई. टीम इंडिया ने इससे पहले जो 7 बार एशिया कप जीता था, उनमें से 5 बार फाइनल में भारत ने श्रीलंका को ही शिकस्त दी थी. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से दमदार खेल की आस है. वहीं श्रीलंका के स्प‍िनर टीम इंडिया को घुमा सकते हैं.

टीम इंडिया की श्रीलंका के ख‍िलाफ प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है. महीश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा को जगह म‍िली है.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन):

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!