Thursday, November 21, 2024

नौ बच्चियां तालाब में डूबी, चार की मौत कर्मा पर्व के लिए हंडाडीह गांव से मिट्टी निकालने गई थी बच्चियां

नौ बच्चियां तालाब में डूबी, चार की मौत
कर्मा पर्व के लिए हंडाडीह गांव से मिट्टी निकालने गई थी बच्चियां

कर्मा पर्व के लिए मिट्टी निकालने की खुशी अचानक मातम में बदल गया जब सोना आहार पचम्बा में डूबने से एक साथ चार बच्चियों की मौत हो गई। सभी बच्चियां कर्मा पर्व के लिए हंडाडीह गांव से आहार मिट्टी लाने के लिए गई थी। मृतक सभी बच्चियां हंडडीह गांव की ही रहनेवाली हैं।

इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। यह बहुत ही दुखद है और उनके वार्ड में ही आता है। उन्होंने बताया कि परंपरा के तहत हंडाडीह गांव की नौ बच्चियां सोना आहार कर्मा पर्व पर जावा बैठाने के लिए सोना आहार गई थी। सभी बच्चियां सीढ़ी से तालाब में उतर गई। किसी तरह चार बच्चियां तालाब से बाहर निकल आई और शोर मचाने लगी।

इसके बाद ग्रामीण जुटे और आनन फानन में डूबी हुई पांचों बच्चियों को निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है की अस्पताल में चार बच्चियों की मौत हो गई और एक का अभी इलाज चल रहा है। घटना से हंडाडीह और पचम्बा गांव में मातम पसर गया है। पूरे पचम्बा में गणेश पूजा और कर्मा त्योहार फीका हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!