Sunday, September 22, 2024

दो बच्चे की जन्म के बाद महिला की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर एवं नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप

दो बच्चे की जन्म के बाद महिला की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर एवं नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप
हजारीबाग:

हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के हुरहुरू स्थिर चंदा कंपलेक्स में चल रहे न्यू दृष्टि नर्सिंग होम में दो बच्चे की जन्म के बाद महिला की मौत हो गई । महिला रामगढ़ के गोला के राजेश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी है । हजारीबाग में क्वार्टर में रहती थी, इस संबंध में पति राजेश कुमार ने बताया कि वह पेयजल विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर है । मंगलवार रात को पत्नी को भर्ती किए थे जिसमें कंपाउंड एवम नर्स के द्वारा लापरवाही से महिला की मौत हो गई है । महिला का दो बच्चा होने की बात कही गई उसके बाद महिला की मौत होने की सूचना दी गई । राजेश ने कहा कि नर्सिंग होम के आदेश पर कभी अल्ट्रासाउंड तो कभी एक्स रे करवाते रहे जिसमें लगभग लाख रूपया लग गया है । जिस समय भर्ती किए थे उस समय ₹35000 खर्च होने की बात कही गई लेकिन 70000 लगने की बात कही गई । आरोप लगाया गया है की डॉक्टर कभी मरीज को देखने अस्पताल नहीं पहुंचे, इसी वजह से उसकी मौत हुई है ।
इधर घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टर यूनियन सचिव एपी चैतन्य घटनास्थल पर पहुंचकर मौत का कारण का जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी ली जा रही है जो भी इसमें दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई होना ही चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!