Saturday, November 23, 2024

बड़ी घटना, चौपारण के बच्छई पंचायत की तीन बच्चियां नदी की तेज धार में बही…..

 

‍‍करम की डाली बहाने गयी 6 बच्चियां बही, 3 को लोगों ने बचाया, एक का शव मिला 2 लापता

घटना के बाद विधायक, एसडीओ, डीएसपी सहित प्रशासनिक व राजनैतिक लोग पहुंचे

चौपारण प्रखंड के बच्छई पंचायत अंतर्गत ग्राम ओबरा की तीन युवतियां ओबरा घाट पर करम की डाल बहाने गई थी। करम डाल बहाने के बाद कुछ युतियां नदी में नहाने लगी। इस इसी क्रम में 6 युवती पानी के तेज बहाव मे बहने लगी जिसमे 3 को स्थानीय लोगों की मदद से एक दिव्यांग मछुआरे ने बचाया तथा 3 तेज धार में बह गई।

दिव्यांग शाहिल ने बचाई 3 लड़कियों की जिंदगी

बताया जाता है कि नदी की धार में युवतियों को बहता देख मछली पकड़ रहा दिव्यांग शाहिल शाह पिता वज्जुद्दीन शाह जो चय का निवासी बताया जा रहा है।

उक्त युवक ने बताया कि लड़कियों के चीखने की आवाज सुन कर वह उनके तरफ पानी मे कूद गया और पहले दो और फिर एक युवती को बचाया। फिर जब गया तो बाकी का कुछ पता नही चल पाया।

घटना के बाद विधायक, एसडीओ, डीएसपी व कई राजनैतिक लोग पहुंचे

घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और जो भी सुना घटना स्थल की ओर दौड़ा। ग्रामीणों को जब बही लड़कियों की सुराग नही मिल पाया तो चय से गोताखोर की टीम आई।

जिसके बाद एक युवती का शव बरामद किया गया। बाकी की खोज जारी है।

घटना के बाद से विधायक उमा शंकर अकेला, एसडीओ पूनम कुजूर व डीएसपी नाजिर अख्तर समेत प्रशाशनिक व राजनैतिक लोग डटे रहे और पूरी हालात का जायजा लेते रहे।

इनकी हुई मौत

घटना में सपना कुमार पिता सुरेंद्र यादव, दिव्या कुमारी पिता सत्येंद्र यादव एवं सरस्वती कुमारी पिता नारायण राणा,

अमीषा कुमारी पिता राजू यादव, पायल कुमारी पिता विकास राणा,

लक्ष्मी कुमारी पिता दीपक राणा सभी नदी की तेज धार में बह गई जिसमें लक्ष्मी,

पायल व अनिशा को बचा लिया गया और दिव्या का शव बरामद हुवा जबकि सपना व सरस्वती की खोजबीन जारी है।

विनोद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनजीत डटे रहे घटना स्थल पर

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत यादव अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुःखद है। दो डूबे युवतियों की तलाश जारी है।

दिन भर की खोजबीन में शाम तक मायूसी वाले खबर ने लोगो हिला दिया। उन्होंने कहा कि भगवान से प्राथना करता हूँ कि पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। उनके साथ यादव जमुना यादव रघुनंदन गोप मो सरीफुल सहित कई लोग थे

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर गांव में पसरा सन्नाटा

घटना की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी वही ओबरा गावं में सन्नाटा पसर गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और लोगों की भीड़ सांत्वना देने के लिये जुटी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!