दसदिवसीय दसलक्षण महापर्व धूमधाम से हुआ संपन्न ,कल क्षमावाणी
हजारीबाग:
जैन धर्म का सबसे महान पर्व दस दिवसीय दशलक्षण पर्व का समापन कल क्षमावाणी पर्व के साथ हो जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर हुए श्री जी के माला प्राप्त करने का सौभाग्य प्रताप प्रबल जी छाबड़ा को मिला। लौटते क्रम में शोभायात्रा बड़ा बाजार में आकर वहाँ श्री जी का अभिषेक शांतिधारा का कार्यक्रम हुआ। जेपी विनायका व ज्ञानचंद आलोक कासलीवाल ने श्री जी का अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। शांतिधारा ज्ञानचंद आलोक कासलीवाल व राजकुमार देवेंद्र कुमार यीशु टोंग्या को प्राप्त हुआ। पंडित नयन जी शास्त्री ने सभी कार्यक्रम कराकर उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पर प्रकाश डाला ।संध्या में प्रतिक्रमण ,रत्नत्रय व्रतधारी की विनती का कार्यक्रम के बाद रंगारंग जैन व परिषद के द्वारा सांस्कृतिक व पारितोषिक का कार्यक्रम हुआ। सभी प्रतियोगिता में पभाग लेने वालेकुम जेपी विनायका हुआ ज्ञानचंद पवन कुमार अजमेरा के द्वारा पारितोषिक किया गया।कल राजेश सेठी ,दीपिका पाटनी व श्वेता बड़जात्या को दिगंबर जैन पंचायत के द्वारा सम्मान कर गाजे बजे के साथ निवास स्थान पहुंचाया जाएगा। प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि कल दोपहर में अभिषेक शांति धारा के बाद क्षमावाणी पर्व मनाया जायेगा।