Saturday, September 21, 2024

मोदी सरकार पर बरस रहा पैसा, सितंबर में 1.63 लाख करोड़ रु की वसूली

मोदी सरकार पर बरस रहा पैसा, सितंबर में 1.63 लाख करोड़ रु की वसूली

वित्त मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को बताया है कि सरकार का वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में साल-दर-साल के हिसाब से 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार सातवां महीना है जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। जीएसटी का यह 1.63 लाख करोड़ रुपये का सितंबर में कलेक्शन पिछले माह यानी अगस्त के मुकाबले 2.3 प्रतिशत अधिक है।

2023-24 के बजट के अनुसार, केंद्र को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़ेगा। नवीनतम जीएसटी डेटा के अनुसार 2023-24 में औसत मासिक संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अगर जीएसटी का इसी तरह बढ़ता रहा तो उम्मीद है कि मोदी सरकार को बजट अनुमान से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन मिल सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में मासिक जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है। 2017-18 में प्रति माह औसतन 1 लाख करोड़ रुपये से कम का जीएसटी कलेक्शन हो रहा था। इसके बाद पहला वर्ष – महामारी से प्रभावित रहा, लेकिन 2020-21 के बाद संग्रह तेजी से बढ़कर 2022-23 में औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर 2023 में, केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मुआवजा उपकर 11,613 करोड़ रुपये रहा।

वहीं सितंबर में, सरकार ने एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 33,736 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 27,578 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है। परिणाम स्वरूप, इस भुगतान के बाद महीने का कुल राजस्व केंद्र के लिए 63,555 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 65,235 करोड़ रुपये रहा।

चालू वित्तीय वर्ष में हर माह का जीएसटी कलेक्शन

सितंबर 2023: 1.63 लाख करोड़ रुपये
अगस्त 2023: 1.59 लाख करोड़ रुपये
जुलाई 2023: 1.65 लाख करोड़ रुपये
जून 2023: 1.61 लाख करोड़ रुपये
मई 2023: 1.57 लाख करोड़ रुपये
अप्रैल 2023: 1.87 लाख करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!