‘36% अत्यंत पिछड़ा, 27% पिछड़ा वर्ग…’, बिहार सरकार ने जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार सरकार ने सोमवार को जाति आधारित गणना के नतीजे जारी कर दिए, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. इस जनगणना के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एक्स्ट्रा बैकवर्ड क्लास (EBC) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ ज्यादा है, जिसमें से 36 प्रतिशत के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है. इसके बाद ओबीसी 27.13 प्रतिशत हैं.
सर्वे में यह भी कहा गया कि ओबीसी समूह में शामिल यादव समुदाय प्रदेश की कुल आबादी का 14.27 परसेंट है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. राज्य में जनसंख्या के मामले में यह समुदाय सबसे अधिक है.
बिहार सरकार ने राज्य में जाति आधारित गणना का आदेश पिछले साल तब दिया गया था जब पीएम मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया था कि वह आम जनगणना के हिस्से के रूप अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य जातियों की गणना नहीं कर पाएगी.
जाति जनगणना की मुख्य बातें
राज्य में OBC की आबादी 27 परसेंट है और SC की आबादी 19 परसेंट. जबकि अनुसूचित जनजाति यानी एसटी वर्ग की आबादी 1.68 परसेंट है. राज्य में जनरल (अनारक्षित) की तादाद 15.52 परसेंट है. ब्राह्मणों की आबादी राज्य में 3.66 परसेंट है. भूमिहारों की आबादी 2.86 परसेंट और यादवों की 14 फीसदी. कुर्मी समुदाय की जनसंख्या है 2.87 परसेंट, जबकि मुसहर की आबादी 3 फीसदी है. वहीं राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी है.
राज्य में OBC की आबादी 27 परसेंट है और SC की आबादी 19 परसेंट. जबकि अनुसूचित जनजाति यानी एसटी वर्ग की आबादी 1.68 परसेंट है. राज्य में जनरल (अनारक्षित) की तादाद 15.52 परसेंट है. ब्राह्मणों की आबादी राज्य में 3.66 परसेंट है. भूमिहारों की आबादी 2.86 परसेंट और यादवों की 14 फीसदी. कुर्मी समुदाय की जनसंख्या है 2.87 परसेंट, जबकि मुसहर की आबादी 3 फीसदी है. वहीं राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी है.
धर्म के आधार पर जानिए आंकड़ा
हिंदुओं की 107192958 आबादी है और उनका राज्य की आबादी में 81.99 फीसदी हिस्सेदारी है.
इस्लाम धर्म को मानने वाले राज्य में 23149925 लोग हैं यानी 17.70 फीसदी.
ईसाई धर्म को मानने वाले 75238 लोग हैं, जिनकी हिस्सेदारी राज्य की आबादी में 0.05 प्रतिशत है.
सिख धर्म को मानने वाले 14753 लोग हैं, जिनकी राज्य की आबादी में हिस्सेदारी 0.011 प्रतिशत है.
बौद्ध धर्म को बिहार में 111201 लोग मानते हैं यानी 0.0851 परसेंट.
जैन धर्म को मानने वाले 12523 लोग बिहार में हैं, जिनकी हिस्सेदारी है 0.0096 फीसदी.
अन्य धर्म को मानने वाले 166566 लोग हैं यानी 0.1274 परसेंट.
किसी धर्म को ना मानने वाले राज्य में 2146 लोग हैं, यानी करीब 0.0016 परसेंट.