Sunday, November 24, 2024

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर डीसी व एसपी ने उनके आदर्शों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन किया अर्पित 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर समाहरणालय परिसर अवस्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर डीसी व एसपी ने उनके आदर्शों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन किया अर्पित 

पूरा विश्व 2 अक्तूबर को “अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाता है,यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है: नैंसी सहाय

पूरा विश्व 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती को “अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाता है,यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उक्त बातें उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कही।


2 अक्तूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने समाहरणालय परिसर अवस्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया।


इसी कड़ी में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने इंद्रपुरी चौक अवस्थित लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी स्मारक स्थल पर पहुंचकर उनके बलिदानों को याद किया तथा उनकी प्रतीमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति की भावना जागृत करने में इन महापुरूषों का अहम योगदान है। इनका संपूर्ण जीवन हमसब के लिए अनुकरणीय है।
बापू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त, पुलीस अधिक्षक, डीडीसी, एसडीएम एवं सहायक समाहर्ता ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हजारीबाग में पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

आज बापू की 154वीं जयंती के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहें है। उपायुक्त ने कहा कि देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति कड़ा अनुशासन के मार्ग पर चल कर ही हम पूरी दुनियां में एक आदर्श राष्ट्र के रूप में जानें जा सकते हैं। स्वच्छता को आत्मसात कर देश को स्वछंजली देकर ही हम इन महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते है।


आपको बता दें की उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर अवस्थित गांधी जी के स्मारक को आत्मनिर्भरता की अविरल धारा, बापू का चरखा नाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!