तीरंदाजी में दिखा भारत की बेटियों का दम, अदिति-ज्योति परनीत की तिकड़ी ने झटका गोल्ड
19वें एशियन गेम्स चीन के हांगझोउ शहर में हो रहे हैं, इस बार भारत ने अब तक इन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. अब तक के किसी एक एशियाड में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.
आज सुबह भारत ने एशियन गेम्स में 19वां गोल्ड मेडल झटका है. महिला तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में ज्योति, अदिति और परनीत की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-228 से हराया. यह कुल मिलाकर भारत का इस एशियन गेम्स में 82वां पदक है.
कुश्ती में भारत की अंतिम पंघाल को एक और मौका मिला है. वह रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक (53 किग्रा) की दौड़ में शामिल हो गई हैं. उनको सिर्फ 1 मुकाबला जीतने की जरूरत है.