हज़ारीबाग़: गर्दन में पांच लूप कोर्ड लगे नवजात बच्चे का सफलता पूर्वक हुआ प्रसव,जच्चा बच्चा दोनों है स्वस्थ
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में गर्दन में पांच लूप कोर्ड लगे नवजात बच्चे का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया। चिकित्सकों की टीम के प्रयास से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।
नूरा निवासी आरजू परवीन को आज रात 8 बजे प्रसव हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जांच के दौरान गर्भ में पल रहे नवजात के गर्दन के चारों ओर पांच लूप कोर्ड गंभीर रूप से लिपटे पाए गए। अमूमन यह नली नहीं होती और होने पर अधिकांश मामलों में इसकी संख्या ज्यादातर दो या तीन होती है लेकिन पांच लूप कोर्ड होना गंभीर समस्या थी। डॉ अंकिता खंडेलवाल की अगुआई में इस चुनौतीपूर्ण मामले को सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर प्रसव कराया,यह निश्चय ही उल्लेखनीय कार्य है।
वर्तमान में बच्चा और मां दोनो स्वस्थ्य है। बच्चे का वजन ढाई किलो है।
गर्दन के चारों ओर गर्भनाल के कारण के बारे डॉ ने बताया कि गर्भ में शिशु के हिलने-डुलने के दौरान कभी-कभी गर्भनाल उसकी गर्दन के चारों ओर लिपट जाती है। नाल लंबी, मुलायम होती है और जेली जैसे पदार्थ से भरी होती है जो बच्चे तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाने वाली रक्त वाहिकाओं को सहारा देती है