Monday, November 25, 2024

iCC World Cup 2023 Full Details: 48 मैच, 46 दिन, 10 टीमें और 10 ग्राउंड… क्रिकेट का महाकुंभ शुरू, डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से

iCC World Cup 2023 Full Details: 48 मैच, 46 दिन, 10 टीमें और 10 ग्राउंड. क्रिकेट का महाकुंभ शुरू, डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से

आईसीसी विश्व कप 2023 का बिगुल आखिरकार बज चुका है। वर्ल्ड कप जिसका करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। बस कुछ ही घंटे दूर है। 46 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। वनडे विश्व कप की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा। मैच 2 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। टीम में अनुभव की कमी नहीं है। साथ ही युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीद रहेगी। वहीं, इंग्लैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने मैदान में उतरेगी। टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। उनके अलावा इंग्लैंड में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और जो रूट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले मैच से बाहर हो गए हैं। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने साउदी की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उपलब्ध नहीं रहेंगे। टिम साउदी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वहीं, केन के बाहर होने की पुष्टि अभ्यास मैच के दौरान हो गई थी। हालांकि उन्होंने वार्म-अप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवन कॉनवे, विल यंग, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, आदिल रशीद, डेविड विली, सैम करन, मार्क वुड।

अहमदाबाद की वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!