Saturday, September 21, 2024

पुलिस अधीक्षक व अपर समाहर्त्ता के द्वारा राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम को लेकर की गई बैठक

पुलिस अधीक्षक व अपर समाहर्त्ता के द्वारा राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम को लेकर की गई बैठक

सुजेक सिन्हा

 

 

चतरा / समाहरणालय के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल के द्वारा राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, वाद निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति प्रतिवेदन की बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, चतरा द्वारा बताया गया कि बिना वैध ई परिवहन चलान को लेकर पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में परियोजनाओं के द्वारा जो प्रतिवेदन प्राप्त हुए है। उसमे आमप्राली परियोजना के द्वारा सूचित किया गया है कि प्रासंगिक मामले में संलिप्त 06 वाहनो, ट्रांसपोटर्स शकील अहमद एवं लिफ्टर मानदेव कुमार महतो को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। परियोजना पदाधिकारी, अशोक परियोजना, आम्रपाली परियोजना, मगध परियोजना एवं पुर्णाडीह परियोजना, सर्वश्री सी०सी०एल० द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रतिवेदित है कि परियोजनान्तर्गत सडक एवं रेल मार्ग से कोयला का परिवहन में शत-प्रतिशत ई-परिवहन चालान का उपयोग किया जाता है। सभी कोयला कंपनी को खनन पट्टा का डीजीपीएस रिपोर्ट और कोयला ट्रांस्पोर्ट कर रहे वाहनों में VTS लगाने का निर्देश दिया गया। जिले के खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। जाँच के क्रम में अवैध मामले पाए जाने पर अवैध खननकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सितंबर माह में जिला खनन कार्यालय द्वारा कुल 6 वाहन 580 सीएफटी बालू 5 पर प्राथमिकी दर्ज, 3 वाहन 1900 सीएफटी स्टोन, 2 वाहन 40 टन कोयला जप्त किया गया है। पुलिस विभाग चतरा द्वारा 2 वाहन 48 टन कोयला, चार वाहन 200 सीएफटी बालू कुल 17 वाहन एवं 11 लाख 6 हजार 600 रुपया की वसूली की गई है। वहीं वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 135 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 265 वाहन जब्त किया गया था। 16 लाख 34 हजार 500 रुपया की वसूली की गई थी। वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 में सितंबर माह तक 42 मामले में प्राथमिकी दर्ज, 115 वाहन जब्त, 21 लाख 86 हजार 342 रुपया की वसूली की गई है। वित्तीय वर्ष 23- 24 में जब्त किए गए 33 वाहनों में राजसात हेतु उपायुक्त के न्यायालय में अधियाचना किया गया है। चतरा जिले में स्थित पत्थर खनन पट्टा की मापी कर पट्टा धारक द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक पत्थर का निष्कासन किए जाने पर कुल 6 करोड़ 88 लाख की वसूली की गई है। अभी तक इस वित्तीय वर्ष में 323 करोड़ 89 लाख की राजस्व की वसूली की जा चुकी है।

*राजस्व संग्रहण की समीक्षा*

अपर समाहर्ता ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध किये गये राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि दिसंबर माह तक राजस्व संग्रहण के प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।

*अंचल की समीक्षा*

अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, सक्सेसन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पोट, भु-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, वाद, कर- संग्रहण, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख का सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई। अभियान मोड में लंबित वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत परियोजनाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!