वन विभाग से जबरन मोटरसाइकिल छिनतय मामले में 13 नामजद सहित 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
साइकिल तथा मोटरसाइकिल से कोयला ढोने वाले लोगों में मची हड़कंप, रोजी-रोटी की समस्या का सता रहा है डर।
द जोहार टाइम्स
बड़कागांव। वन विभाग से बुधवार को जप्त 6 मोटरसाइकिल छीनकर ले भागे 13 ग्रामीणों को नामजद तथा 35 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध बड़कागांव थाना कांड संख्या 322/23 के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले में सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारियों के साथ झड़प करना ,सरकारी वाहन को छती पहुंचाना, सरकारी कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से हमला करना, सरकारी संपत्ति को लूटपाट करना, चोरी करना, सरकारी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच तथा अभद्र व्यवहार करना ,कानून व्यवस्था को ताक पर रख के खुले आम गुंडागर्दी फैलाना, आतंक फैलाना इत्यादि धाराएं शामिल है। साइकिल तथा मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले लोगों में हड़कंप मची हुई। इस मामले के बाद साइकिल तथा मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले लोगों की संख्या कमी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के मल्डीह वन प्रक्षेत्र में बुधवार को वन विभाग के द्वारा मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले 6 मोटरसाइकिल को जप्त करके बड़कागांव लाने के क्रम में कोयला तस्कर तथा कुछ ग्रामीणो के द्वारा नयाटांड़ में जबरन छुड़ा लें गयें थें।वन विभाग के इस सख्त रवैया से साइकिल तथा मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई करके गुज़र बसर करने वाले लोगों में काफी रोष है। दुर्गा पूजा त्यौहार में रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई।