Tuesday, December 3, 2024

वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर… अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया

वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर… अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया

AFG : अफगानिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत आज यानी 15 अक्टूबर 2023 को दर्ज की. उसने मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड को ही हरा दिया. दिल्ली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 284 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफगानिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत रविवार यानी 15 अक्टूबर 2023 को दर्ज की. उसने मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 284 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफगानिस्तान ने दिया 285 रन का टारगेट

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इंग्लैंड का ये मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा मैच है. उसे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में बटलर की कप्तानी वाली इस टीम ने बांग्लादेश को 137 रनों से मात दी. अफगानिस्तान को अभी तक एक भी जीत नहीं मिल पाई है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से और फिर भारत ने 8 विकेट से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!