Friday, April 4, 2025

पति पर इतना बोझ डालना सहीं नहीं कि शादी सजा बन जाए, झारखण्ड हाइकोर्ट

पति पर इतना बोझ डालना सहीं नहीं कि शादी सजा बन जाए, झारखण्ड हाइकोर्ट

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को पारिवारिक विवाद मामले की सुनवाई के दौरान एक अहम बात कही. कोर्ट ने कहा कि पत्नी का भरण-पोषण करना पति का उत्तरदायित्व है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि वैवाहिक जीवन शैली बनी रहे, इसके लिए पति पर इतना भी बोझ बोझ डालना कहीं से भी सही नहीं है कि शादी उसके लिए सजा बन जाए.

झारखंड हाइकोर्ट में दायर याचिका में धनबाद के रहनेवाले एक पति ने कहा था कि वर्ष 2018 में उसकी शादी हुई. इसके कुछ दिन बाद ही पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज मांगने व घरेलू हिंसा का आरोप लगा दी थी.

धनबाद फैमिली कोर्ट में पत्नी ने दायर याचिका में कहा था कि उनके पति बड़े व्यापारी हैं. उन्हें कई व्यवसाय से पैसे आते हैं. उनकी महीने की कमाई 12.5 लाख रुपए के करीब है. इसके बाद धनबाद फैमिली कोर्ट ने पति को पत्नी को 40 हजार रुपए भरण-पोषण के लिए देने को कहा था. धनबाद फैमिली कोर्ट के इस फैसला को हाइकोर्ट ने बदलते हुए 25 हजार रुपए भरण-पोषण के लिए देने का आदेश दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!