,आतंकी दाऊद मलिक की गोली मार कर हत्या
भारत विरोधी आंतकी संगठन लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक सदस्यों मेंसे एक व भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मौलाना मसूद अज़हर का करीबी दोस्त, “दाऊद मलिक” जो 2019 में भारतीय वायुसेना के “Balakot Airstrikes” के दौरान बाल बाल बच गया था,आज रात करीब 8 बजे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के जब्बा टॉप पे, कूछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उसको गोली मारकर हत्या कर दिया है.
वर्तमान ‘उत्तरी वजीरिस्तान’ में रहने बाला. मलिक दाऊद उर्फ खान मलिक, दाऊद उर्फ दाऊद मलिक, भारतीय वायुसेना की हवाई हमले से कुछ घंटे पहले जैश ए मोहम्मद के, आतंकवादी शिविर पर मुआयना करने गया था.. लेकिन वह हवाई हमले से पहले, अपने एक ‘परिचित व्यक्ति’ के घर में रहने के लिए पास के गांव में चला गया था. “बालाकोट” हवाई हमले के बाद कुछ समय तक वह “भारतीय एजेंसियों” के लिए, जासूसी करने के संदेह में ISI की हिरासत में था, लेकिन बाद में ISI ने उसे रिहा कर दिया था. वह तबसे ‘भारत विरोधी’ कार्यकलाप में शामिल था और आतंकियों को ट्रेनिंग देने ओर बॉर्डर क्रॉस करने में वह उनको सहयोग करता था.