Friday, November 22, 2024

एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, एक देसी पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, एक देसी पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

 

सुजेक सिन्हा

चतरा / एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को दिनांक 31/10/2023 को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की छोटकी देवरिया स्थित बबलू यादव के घर में कुछ लड़के पिस्टल के साथ अपराधीक घटना को अंजाम देने का प्लांनिंग बना रहें हैं। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा का निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा उक्त छोटकी देवरिया स्थित बबलू यादव के घर पर छापामारी कर तीन अभियुक्तों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड संख्या 298/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप यादव पिता राजेंद्र यादव सा0- दुधौरी, थाना सदर, जिला चतरा को भी छापामारी कर उसके घर से पकड़ा गया। जब्त किए गए सामानों में एक देसी पिस्टल है। गिरफ्तार व्यक्ति में आदित्य यादव पिता मुनि यादव सा0 सजना, बबलू यादव पिता बैजू यादव सा0 छोटकी देवरिया, सरवन प्रजापति उर्फ कारू प्रजापति पिता मनोज प्रजापति सा0 बरैनी व प्रदीप यादव पिता राजेंद्र यादव सा0 दुधौरी, सभी थाना सदर, जिला चतरा के रहने वाला है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, पु0अ0नि0 श्रीराम कुमार पंडित एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!