विराट कोहली ने 49वें शतक से जन्मदिन को बनाया यादगार, सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े मुकाम पर रखा कदम
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 35वें जन्मदिन को विराट कोहली ने अपने नाम कर डाला. कोलकाता के मैदान में जैसे ही कोहली मैदान में बल्ला लेकर आए. उसके बाद से लेकर कोहली के 49वां शतक पूरा होने तक फैंस का शोर मैदान में कम नहीं हुआ।
कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने ईडन गार्डेंस की टर्निंग पिच पर एक छोर संभालते हुए 49वां शतक पूरा करके आखिरकार सचिन तेंदुलकर (49 वनडे शतक) की बराबरी कर डाली और इसके साथ ही इतिहास रच डाला. अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक 49 शतक जड़ने के मामले में कोहली और सचिन बराबरी पर आ गए हैं।
जबकि सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड में कोहली के नाम अब 78 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं. जिससे वह आने वाले समय में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।