खनन माफिया पर शिकंजा कसने वाली तेजतर्रार अफसर की हत्या, बेंगलुरु के फ्लैट में मिली गला रेती हुई लाश
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में माइंस ऐंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की वरिष्ठ महिला भूविज्ञानी के. एस. प्रतिमा की उनके आवास पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय प्रतिमा की मौत गला घोंटने और गला रेतने से हुई है। प्रतिमा ने हाल ही में अवैध खनन और रेत माफिया पर नकेल कसा था। उनकी दक्षिण बेंगलुरु में उनके आवास पर हत्या की खबर के बाद सनसनी मच गई। मामला तूल पकड़े, इससे पहले मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने विधान सौध के पास डोड्डाकल्लासांद्रा के गोकुल नगर में वी. वी. टावर्स में प्रतिमा के. एस. के 13वीं मंजिल के फ्लैट में उनकी गला घोंटकर हत्या की है। इस हत्या के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हत्यारों ने सर्फ प्रतिमा की हत्या की और चले गए, उन्होंने घर में किसी भी और चीज को हाथ नहीं लगाया है।हत्या का पता तब चला जब प्रतिमा का बड़ा भाई प्रतिश ने उन्हें कई बार फोन किया। सिविल ठेकेदार प्रतिश ने बताया कि कई बार कोशिश के बाद भी जब उनका अपनी बहन से संपर्क नहीं हो पाया तो वह सुबह ही उनके घर पहुंच गए। बेल बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बताया कि यह बात तय है कि प्रतिमा की हत्या लूटपाट या घर में चोरी से संबंधित नहीं है। घर का कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। अलमारी में रखे जेवर और कैश भी वैसे ही रखे मिले हैं।पुलिस ने कहा कि प्रतिमा अवैध खनन के खिलाफ उनकी कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर रही थीं। इसके अलावा प्रतिमा का एक संदिग्ध पारिवारिक विवाद है। पुलिस दोनों ही ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह तो तय है कि प्रतिमा की हत्या में कोई करीबी ही शामिल है। क्योंकि घर में फोर्सफुली घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।