बढ़ते ठंड से बचाव के लिए बड़कागांव प्रखंड मे अलाव की व्यवस्था हो:-कुंजबिहारी साहू
बड़कागांव । लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ,एवं हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साव ने संयुक्त रूप सरकार से मांग करते हुए बड़कागांव प्रखंड के बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल एवं अंचलाधिकारी बालेश्वर राम से मुलाकात कर बड़कागांव प्रखण्ड क्षेत्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए अलाव की मांग की है। क्षेत्र में कुछ ऐसे गरीब ग्रामीण है जिन्हें इस ठंड के मौसम में गर्म कपड़ा नसीब नहीं है तो उन्हें ठंड से बचाने के लिए अलाव ही एकमात्र साधन है। कुंजबिहारी साहु ने कहा कि बड़कागांव क्षेत्र के जंगल में लकड़ी है ,और यहां की धरती के गर्भ से कोयला निकल रहा है परंतु आम लोगों के लिए यहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, यदि गरीब-गुरुबा लोग जंगल से लकड़ी या खदान से कोयला ,घरेलू उपयोग के लिए चुनकर लाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा कर दिया जाता है उन्हें चोर-माफिया कहकर उस पर अनेक प्रकार की धाराओं लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाती है ।हमारे बड़कागांव क्षेत्र में अनेक कंपनियां आई हुई है फिर भी लोगों का जीवन स्तर में सुधार नहीं हो पाई है,इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।