रांची में 7 हजार 709 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड…
रांची : राजधानी रांची में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को सुधारने के लिहाज से अब टेंशन बढ़ा देने वाली कार्रवाई शुरू हो गई है। इस साल अब तक 7 हजार 709 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिये गये। अगर कोई शख्स लगातार तीन बार गलतियां करते पकड़ा गया तो उसके लाइसेंस को रद्द भी किया जा सकता है। सबसे ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस ओवर लोडिंग को लेकर सस्पेंड किये गये हैं। गुजरे माह में यानी जून में 873, जुलाई में 1139, अगस्त में 839, सितम्बर में 745, अक्टूबर में 741 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट और नशे की हालत में ड्राइविंग करते लोगों को पकड़ा जा रहा है। फिलहाल दारू पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने पर फोकस किया गया है। नये साल के जश्न में कोई बड़ी अनहोनी न हो जाये, इसको लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस और DTO लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं।