आवास के नाम पर ठग सक्रिय, साहब के नाम पर कर रहे ठगी
आम लोगों को चुना लगाने के लिये अब नए तरीके अपना रहे ठग
पडरिया पंचायत में दो महिलाओं से 5-5 हजार की ठगी,
चौपारण:- अभी पूरे राज्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। सभी को पता भी है इस पूरी कार्यक्रम में सबसे अधिक चर्चा किस योजना की रही। जाहिर सी बात है सब एक साथ बोलेंगे “अबुआ आवास योजना” जी हां, इसी योजना को ठग अपना हथियार बना लिए और लोगों को साहब की स्टाइल में ठगना शुरू कर दिया। पहली घटना पडरिया पंचायत के पडरिया में ही बारेथाम टोला में घटी। जहां चमचमाती कार से दो लोग उतरे और निर्माणाधिन घर के पास पहुंच कर आवास सत्यापन का नकल करने लगे। उन्होंने वहां खड़ी महिला मालती देवी पति अशोक साव से पूछा कि यह आप खुद के पैसे से बना रही हैं या आवास योजना से। इस पर महिला ने बताया कि यह अपनी पैसा से बना रहे हैं। वैसे फॉर्म भरे हैं, इस पर ठगों ने लिस्ट में उनका नाम होने की बात कह कर उनसे 5 हजार की मांग कर दिया और कहा कि कल आपके खाते में 40 हजार रुपये आ जाएंगे। पांच हजार अभी जा कर साहब को देना है। लालच में आ कर महिला ने पैसा दे दी, ततपश्चात पंसस प्रतिनिधि जुगल तुरी को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद जुगल उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्यंजय सिंह के पास पहुंचे की मचला की एक महिला भी यही घटना की पुनरावृत्ति ले कर पहुंच गई। लोग इधर-उधर चक्कर लगाए पर तब तक ठग क्षेत्र से निकल चुके थे।
क्या कहते हैं घटना के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार सिन्हा
प्रखण्ड वासियों को आगाह किया जाता है कि आवास के नाम पर किसी भी तरह की राशि किसी भी पदाधिकारी के द्वारा नही ली जाती है और लेना भी नही है। इसलिये आप सब किसी को भी योजना के नाम पर पैसा न दें और अगर आपसे कोई मांगता है तो आप हमें जानकारी उपलब्ध कराएं- बीडीओ