पत्थलगड़ा : हिंदू जागरण मंच के द्वारा मेराल पंचायत में हर घर भगवा ध्वज व पांच दीप देकर उत्सव में शामिल होने का किया गया आग्रह
22जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में आप सभी प्रखंड वासियों से उत्सव में शामिल होने की है अपील
500 वर्ष के बाद अयोध्या में हम सभी रामभक्तों की समय की घड़ी होगी खत्म, हमारा धर्म ही सर्वोपरि है : आशीष दांगी, जिलाध्यक्ष
सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स
फोटो-2
चतरा / पत्थलगड़ा प्रखंड के मेराल पंचायत में हिंदू जागरण मंच की ओर से पूरे हर्षोल्लास के साथ हर घर भगवा ध्वज व पांच दीप देकर उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण देते हुए सभी से प्रखंड मुख्यालय में आने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष आशीष दांगी व जिला धर्म प्रसार प्रमुख मुकेश दांगी ने कहा कि हमारे प्रभु श्री राम जन्मभूमि की अयोध्या नगरी में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है और यह शुभ घड़ी पूरे भारतवर्ष के लिए विशेष खुशी का क्षण है। उन्होंने कहा कि पूरे सनातनी के लिए यह विशेष उत्सव का माहौल रहेगा। करीब 500 वर्ष के बाद अयोध्या में हम सभी रामभक्तों की समय की घड़ी खत्म होने वाली है। प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में भव्य अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उसके बाद हम सभी राम भक्तों के लिए द्वारा खोल दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे पूरे देश के सनातनी वर्ग में हर्ष उल्लास का माहौल है। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी को लेकर जिलाध्यक्ष आशीष दांगी ने बताया कि सभी जिले वासियों के दिलों में बसने वाले, हर मुश्किल घड़ी में गरीबों के साथ खड़े होने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी जी ने भगवा ध्वज हर सनातनी के घर पहुंचाने का पुनीत कार्य हम सभी के माध्यम से कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य को लेकर हिंदू जागरण मंच के सभी सदस्य ने जिप उपाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। जबकि आगे सभी हिंदू जागरण मंच के सदस्य व सभी उपस्थित सनातनी ने मिलकर कहा कि हमारा धर्म ही सर्वोपरि है। उक्त कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के प्रखंड उपाध्यक्ष पवन कुमार, रविंद्र ठाकुर, जयप्रकाश यादव, सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ यादव, राम लखन यादव के अलावे कई माताएं एवं बहने उपस्थित थें।