Saturday, September 21, 2024

बिरसा किसान रथ पहुंचा पत्थलगड़ा, ग्रामीणों को किया जागरूक

बिरसा किसान रथ पहुंचा पत्थलगड़ा, ग्रामीणों को किया जागरूक

क़ृषि पशुपालन एवं साहकारिता विभाग चतरा द्वारा योजनाओं व तकनीकी परामर्श की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स

चतरा / पत्थलगड़ा
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी परामर्श हेतु शुक्रवार को बिरसा किसान रथ पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जिसे पत्थलगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी के द्वारा रथ को सभी पंचायत में घूमाने व जागरूक करने का आदेश दिया गया, जो नावाडीह पंचायत, बरवाडीह पंचायत, सिंघानी पंचायत, नोनगांव पंचायत एवं मेराल पंचायत के सभी गांवों मे पहुंचा। जहां किसानों को तकनीकी परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, बीटीएम राजीव रमन, एटीएम शीला कुमारी, कृषक मित्र भीम दांगी के द्वारा किसानों को जागरूक किया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत मुखिया के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!